/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/67ade810448ec-representative-image-084654789-16x9-1-2025-09-15-14-18-06.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन, संवाददाता। फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” के नाम पर रकम दुगुना करने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शाहगंज थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और कोर्ट से गैर-जमानती वारंट भी जारी हुआ था। जबकि उसका भाई और गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
व्यापारी नेता के इशारे बनाई गई ठग कंपनी
बता दे कि इस इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड आसिफ का भाई कासिफ बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कासिफ की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। यदि इनाम घोषित होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच में खुलासा हुआ है कि एक कथित व्यापारी नेता की सह पर “रिचार्ज पे” नामक फर्जी कंपनी बनाई गई थी। इसकी जिम्मेदारी कासिफ और आसिफ को दी गई। इसी कंपनी के नाम पर शहर के लोगों को रकम दुगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की उगाही की गई। कई पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब कार्रवाई तेज कर दी है।
फरार सरगना की तलाश में दबिश
शाहगंज पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी कासिफ की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। वहीं, इस मामले से व्यापारिक और कंपनी में रुपए लगाने वाले पीड़ितों में सनसनी फैल गई है। करोड़ों रुपए डूबने से लोग परेशान है। वहीं पीड़ित अब उस व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं जिसके इशारे पर यह ठग कंपनी बनाई गई थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध योजना या रकम दुगुना करने के लालच से दूर रहें।
यह भी पढ़ें: पूर्व ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला, माफिया अतीक के करीबियों पर आरोप
यह भी पढ़ें: जौनपुर से गुरुग्राम पशु तस्करी, ट्रक से 10 पशु हुए बरामद
यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने के लिए प्राइवेट पार्ट काटने वाले छात्र की हुई प्लास्टिक सर्जरी