Advertisment

Crime News: बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद नहीं

प्रयागराज के मुंडेरा धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुस्पम नगर कॉलोनी में गुरुवार रात 17 वर्षीय छात्रा आंचल साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता तब चला जब उसकी मां उसे कमरे से बुलाने पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने और आवाज न आने पर परिजनों को शक हुआ।

author-image
Abhishek Panday
83c159a8-6906-498e-842b-a5bdfa37c5f4_1763698786672 (1)

मृतक आंचल साहू की फाइल फोटो Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के मुंडेरा धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुस्पम नगर कॉलोनी में गुरुवार रात 17 वर्षीय छात्रा आंचल साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता तब चला जब उसकी मां उसे कमरे से बुलाने पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने और आवाज न आने पर परिजनों को शक हुआ। परिवार ने तत्काल अन्य लोगों को बुलाकर रोशनदान से झांककर देखा तो आंचल फंदे पर लटकती दिखाई दी। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घरवालों ने बताया, कुछ दिनों से गुमसुम थी आंचल

मूल रूप से कौशांबी जिले के सरायअकिल निवासी आंचल साहू प्रयागराज के झलवा स्थित एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और परिवार के साथ मुंडेरा पुस्पम नगर में रहती थी। मां निर्मला देवी ने बताया कि रात में आंचल ने घर के सभी लोगों के लिए खाना बनाया था। साढ़े आठ बजे के करीब वह नानी को खाना देकर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मां उसे देखने पहुंचीं तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आंचल के भाई अंकुर उर्फ शैलेष ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से काफी गुमसुम रहती थी। परिवार पूछता तो वह कुछ भी नहीं बताती थी। चार भाइयों-बहनों में वह सबसे छोटी थी। पिता जगन्नाथ सरायअकिल में चाट की दुकान चलाते हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना मिलते ही धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। कमरे की जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और आंचल की मानसिक स्थिति तथा उसके हाल के व्यवहार को ध्यान में रखकर सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है।

परिजन सदमे में, जांच में जुटी पुलिस

अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले में भी घटना को लेकर शोक और आश्चर्य का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के आधार पर मामले की आगे की दिशा तय की जाएगी। घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment