/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/crime-news-2025-09-23-11-31-14.jpg)
सांकेतिक तस्वीर।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। शहर के बीचोबीच पत्थर गिरिजाघर के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। अमरूद खरीदने के बदले अधिवक्ता ने जब दुकानदार को सिक्के दिये तो नाराज दुकानदार ने गाली गलौज शुरू कर दिया, विरोध पर दुकानदार ने साथियों को बुलाकर अधिवक्ता पर हमला कर दिया। इतने से मन नहीं भरा तो चाकू और ईट से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर जब अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपित भागने लगे। जिसके बाद लोगों ने दो आरोपियों को धर दबोचा। सूचना पर पुलिस पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिक्के देने से नाराज होकर की वारदात
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता रात लगभग 9.30 बजे हाईकोर्ट से लौट रहे थे। रास्ते में पत्थर गिरिजाघर के बगल अमरूद खरीदने के लिए रुके। जब उन्होंने फुटकर सिक्कों से भुगतान करना चाहा तो अमरूद विक्रेता भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। अधिवक्ता ने विरोध किया तो आरोपित ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। अधिवक्ता ने किसी तरह चाकू पकड़कर खुद को बचाया तो आरोपी ने पास पड़े पत्थर से हाथ पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने दो को पकड़ा, अन्य की तलाश में दबिश
घटना स्थल पर शोरगुल सुनकर कई अधिवक्ता साथी रुक गए। इस पर अमरूद विक्रेता ने 10–15 लोगों को बुलाकर अधिवक्ता को धमकी दी कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर सोनकर पुत्र बेटेरत सोनकर, निवासी करबला गोविंद नगर कालोनी थाना खुल्दाबाद, व उसके साथी सलीम अहमद को पकड़कर थाने ले आई। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो पकड़ा गया युवक अमरूद बेचने का काम करता है और उसने पुलिस को बताया कि यह दुकानें उसके बास के संरक्षण में लगती हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की नियत से चाकू और पत्थर से हमला किया। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले में थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता वर्ग ने इस घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़
यह भी पढ़ें: हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची