/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/jjVywGdfHimJJvMsPGfI.jpg)
फाइल फोटो
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर (26) की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का मोहल्ले के ही सिकंदर पासी से विवाद हुआ था। आधी रात कहासुनी के बाद सिकंदर अपने 6–7 साथियों संग लौटा और साजन पर हमला कर दिया। सिर पर इंटरलॉकिंग ईंट से वार कर उसकी मौके पर ही जान ले ली। शनिवार सुबह हैजा अस्पताल के पास खून से लथपथ शव मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की चार टीमें जांच में लगीं
हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसओजी समेत चार टीमें बनाई गई हैं। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि अल्लापुर से लेकर सुलेम सराय तक दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक साजन मेहतर जॉर्जटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर हत्या के प्रयास, नशे की तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वहीं, आरोपी सिकंदर पासी का नाम भी आपराधिक गतिविधियों में आ चुका है। सूत्रों के अनुसार, वह प्रयागराज के एक प्रदेश स्तरीय चिह्नित माफिया का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि यह हत्या आपसी गैंगवार का हिस्सा तो नहीं थी।
यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया
यह भी पढ़ें: मण्डलायुक्त ने छात्राओं से कहा जमाना तभी बदलेगा जब आप बदलेंगी
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति-5.0 के तहत निःशुल्क मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन