/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/screenshot_20251029-135539-2025-10-29-14-02-59.png)
सफारी कार ने 4 बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, घटनास्थल पर पड़े पड़े वाहन। Photograph: (पीड़ित)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज के पास बुधवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार सफारी कार ने करीब 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चार बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। जबकि कार की नंबर प्लेट टूट कर वहीं गिर गई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/screenshot_20251029-135511-2025-10-29-14-04-21.png)
राहगीरों ने सभी को भेजा अस्पताल
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में काल्विन अस्पताल भिजवाया। हादसे की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गईं। मृतक की पहचान मुंडेरा निवासी रोहित कुशवाहा (36) के रूप में हुई है। घायलों में विद्याभूषण (36) निवासी करछना, संजय अग्रहरि (52) निवासी मातगंज, और मंजू (40) पत्नी सुनील कुमार निवासी कर्बला शामिल हैं। मंजू के सिर में चोट आने के बाद इलाज के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया। संजय अग्रहरि को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि विद्याभूषण का इलाज अस्पताल में जारी है।
दिल्ली के तलवंत सिंह के नाम रजिस्टर्ड है सफारी
पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल सफारी स्टॉर्म कार दिल्ली निवासी तलवंत सिंह पुत्र दरबारी सिंह, चितरंजन पार्क के नाम पर रजिस्टर्ड है। वाहन के आरटीओ दस्तावेजों में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल ने बताया कि चौफटका ओवरब्रिज के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, इसलिए वहां की फुटेज उपलब्ध नहीं है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि सफारी कार चालक धूमनगंज की ओर भागा। पुलिस ने प्रयागराज–कानपुर हाईवे और धूमनगंज क्षेत्र में लगे सर्विलांस कैमरों के फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज और वाहन के स्वामी के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि चौफटका ओवरब्रिज पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की तैनाती न होने के कारण ऐसे हादसे आम हो गए हैं। लोगों ने वहां स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा
Prayagraj News
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us