Advertisment

Crime News: सोरांव में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, खलासी घायल

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हंडिया–कोखराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 4.30 बजे कलंदरपुर के पास बनकट गांव के सामने हुआ।

author-image
Abhishek Panday
02

मृतक राहुल गोस्वामी की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हंडिया–कोखराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 4.30 बजे कलंदरपुर के पास बनकट गांव के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सोरांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह केबिन में फंसे घायल खलासी को बाहर निकालकर सीएचसी सोरांव भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर जाम खुलवाया

मृतक की पहचान राहुल गोस्वामी (29) पुत्र कार्तिक नाथ, निवासी अकोनी, थाना डोभी, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई है। वह पंजाब से आलू लादकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। हादसे में घायल खलासी महताब खान पुत्र मुरसलीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ट्रेलर चालक बिना किसी संकेत के वाहन खड़ा कर चला गया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि खलासी की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ट्रेलर के चालक और मालिक की पहचान करने में जुटी है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

यह भी पढ़ें: Crime News: करोड़ों की सरकारी भूमि भी बेच डाली, माफिया अतीक के करीबी के भाई समेत छह पर एफआईआर

यह भी पढ़ें: Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment