Advertisment

Crime News: प्रयागराज में बवाल कराने की कोशिश, खुराफातियों ने चौरा माता स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ी

योगी सरकार की सख्ती के बाद भी प्रयागराज में खुराफातियों ने बवाल कराने की कोशिश की। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मियां का पूरा गांव के मजरा नहटी में स्थित प्राचीन चौरा माता स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251003-WA0042

खुराफातियों ने चौरा माता स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ी Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार की सख्ती के बाद भी प्रयागराज में खुराफातियों ने बवाल कराने की कोशिश की। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मियां का पूरा गांव के मजरा नहटी में स्थित प्राचीन चौरा माता स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने देखा कि खुराफातियों ने चौरा माता स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ दी। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि नवमीं की रात अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ी है। प्रतिमा को ईंट-पत्थर और पटक कर खंडित कर दिया गया था। वहीं घटना के चलते गांव में तनाव व्याप्त है।

बलाव कराने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच

नवरात्र के अवसर पर भक्तों ने चौरा माता स्थल पर विधि-विधान से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की थी। पूरे 9 दिनों तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किया। नवमी के दिन सिद्धिदात्री माता की विशेष पूजा के बाद हवन सम्पन्न हुआ था। जब विजयदशमी के दिन श्रद्धालु विसर्जन के लिए पहुंचे तो प्रतिमा टूटी हुई देखकर आक्रोशित हो उठे। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची सराय ममरेज पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि चौरा माता स्थल से जुड़ा पुराना जमीनी विवाद चल रहा है और इसी के चलते प्रतिमा तोड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही राजेंद्र बिंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

 यह भी पढ़ें: एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment