/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/img-20251030-wa0046-2025-10-30-17-52-39.jpg)
प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में एसटीएफ ने 50-50 हजार के दो इनामी आरोपी दबोचे। Photograph: (एसटीएफ)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। रावेंद्र पासी हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज एसटीएफ ने गुरुवार को चित्रकूट में छापेमारी कर 50-50 हजार के इनामी इरफान अहमद पुत्र मकबूल और मोहम्मद हुसैन पुत्र हसनैन, दोनों निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती, को मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से दबोच लिया। एसटीएफ के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे और अपना ठिकाना बार-बार बदल रहे थे। एसटीएफ को उनके चित्रकूट में छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम ने रणनीति बनाकर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
मुख्य आरोपित समेत दो पहले हो चुके गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुंडेरा चुंगी पेट्रोल टंकी पर रावेंद्र पासी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की थी। इस वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। गौरतलब है कि रावेंद्र पासी हत्याकांड के बाद पुलिस और एसटीएफ ने आरोपियों की तलाश में कई जिलों में ऑपरेशन अरेस्ट शुरू किया था। इसी क्रम में पहले 24 घंटे के भीतर दो नामजद आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए थे। इनमें मुख्य आरोपी अली और उसका साथी कामरान शामिल थे। मुठभेड़ में अली के पैर में गोली लगी थी, जबकि उसका पिता नुरैन मौके से फरार हो गया था। इसके कुछ देर बाद ही दूसरी मुठभेड़ में कामरान भी पकड़ा गया था। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। प्रयागराज पुलिस की पांच टीमें अन्य जिलों में सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:High Court News: रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपियों की फांसी की सजा रद, हुए बरी
यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us