/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/img-20251001-wa0016-2025-10-01-09-37-01.jpg)
डीएम ने लापरवाह मातहतों को जहां जमकर फटकारा उन्हें अंतिम चेतावनी भी जारी कर दी। डीएम के तेवर देख संगम सभाार में कुछ देरी के लिए गर्मी बढ़ गई। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होने लापरवाही करने वाले मातहतों को जहां जमकर फटकारा वहीं उन्हें अंतिम चेतावनी भी जारी कर दी। डीएम के तेवर देख संगम सभाार में कुछ देरी के लिए गर्मी बढ़ गई। उन्होंने वीएचएनडी सेशन की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों एवं संबंधित सीडीपीओ का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। वहीं, टीकाकरण कार्यक्रम में ढिलाई बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर जोर
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकीय जांच की मशीनों का संचालन, अभिलेखों का अद्यतन तथा महिला प्रसव वार्डों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी चिकित्सक द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए। जिलाधिकारी ने हेपेटाइटिस-बी, बर्थ डोज एवं ओपीवी जीरो डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएनसी विजिट व जांचें अपेक्षाकृत कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांचों की संख्या बढ़ाई जाए।
संचारी रोग एवं जागरूकता अभियान
बैठक में 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नगर निगम और पंचायत राज विभाग को स्वच्छता, फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, 28 सितंबर से शुरू हुए विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता अभियान चलाने और नगर निगम व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा कुत्तों का टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए।
सीएचसी-पीएचसी पर सूचना पट्ट अनिवार्य
जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर सूचना पट्ट लगवाने का निर्देश दिया, जिसमें चिकित्सकों के मिलने का समय, मोबाइल नंबर एवं अन्य जरूरी सूचनाएं अंकित हों।
आशाओं की कार्यप्रणाली पर निगरानी
कुछ ब्लॉकों में आशाओं द्वारा एचबीएनसी विजिट कम किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बेहतर काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा प्रभारियों को हर माह सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी प्रेरणा ले सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सहयोगी विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा पंडाल में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें: प्रयागराज को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग को मिली नई जिम्मेदारियां
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा