/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/high-court-2025-08-25-22-55-07.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (google)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चेक अनादर केस में जारी सम्मन आदेश रद्द कर दिया है और ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से नियमानुसार आदेश पारित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने राहुल जिंदल उर्फ राहुल अग्रवाल की याचिका पर दिया है।
बिना नोटिस दिए जारी सम्मन रद्द, नए सिरे से आदेश देने का निर्देश
अलीगढ़ के बारदाना व्यवसायी राहुल जिंदल के खिलाफ हाथरस के बारदाना व्यवसायी सुरेंद्र कुमार गोयल ने चेक अनादर के मामले में वाद दायर किया था। आरोप लगाया था कि राहुल जिंदल ने 41 लाख 61 हजार 47 रुपये का एक चेक जारी किया था। चेक को बैंक में प्रस्तुत किया तो अनादर हो गया। वैधानिक नोटिस देने के बाद 10 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई। अदालत ने 26 मई 2025 को सम्मन जारी किया। इस आदेश को चुनौती देते हुए रद्द करने की मांग की। याची अधिवक्ता ने दलील दी कि कंप्लेंट केस पर संज्ञान लेने से पहले आरोपी को नोटिस दिया जाना चाहिए था और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना चाहिए था।ऐसा न कर सीधे सम्मन जारी करना कानून के उपबंधो का उल्लघंन है। सम्मन रद होने योग्य है।
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति-5.0 स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा पंडाल में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा