Advertisment

Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित

अलीगढ़ में प्रेमी अभिषेक गुप्ता की सुपारी देकर हत्या की वारदात कराने के बाद चर्चा में आईं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पाण्डेय पर आज श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने बड़ी कार्रवाई की है।

author-image
Abhishak Panday
pooja (1)

अलीगढ़ में प्रेमी अभिषेक गुप्ता की सुपारी देकर हत्या की वारदात कराने के बाद चर्चा में आईं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पाण्डेय को आज श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी निष्कासित कर दिया है। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।अलीगढ़ में प्रेमी अभिषेक गुप्ता की सुपारी देकर हत्या की वारदात कराने के बाद चर्चा में आईं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पाण्डेय पर आज श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हत्यारोपित महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। अन्नपूर्णा भारती पर आपराधिक कृत्य में लिप्त होने और एक युवक की हत्या में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगे थे। अखाड़े के पंचों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें पद से निष्कासित करने का निर्णय लिया।

202eba96-6973-4a69-ba66-40973f9e9cc31759650410776_1759651248
अखाड़े के पंचों ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे की कार्रवाई, अन्य संतों की भी हो रही समीक्षा। Photograph: (सोशल मीडिया)

व्यापारी अभिषेक गुप्ता की हत्या कराने का आरोप

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की रहने वाली अन्नपूर्णा भारती पर वहीं के बाइक शोरूम व्यापारी अभिषेक गुप्ता नामक युवक की हत्या कराने का आरोप है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद अखाड़े के भीतर संत समुदाय में व्यापक चर्चा शुरू हो गई थी। मामले की जांच रिपोर्ट अखाड़े के पंचों के सामने रखी गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि अखाड़े की मर्यादा और सनातन परंपरा के विपरीत आचरण को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत श्री रवींद्र पुरी ने बताया कि अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पाण्डेय के खिलाफ आपराधिक कृत्य में लिप्त होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उन्होंने कहा कि पंचों ने इन आरोपों की पुष्टि के बाद निष्कासन का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अखाड़े में अनुशासन सर्वोपरि है और जो संत या महामंडलेश्वर अखाड़े के नियमों, परंपराओं और मर्यादाओं के अनुरूप आचरण नहीं करेगा, उसके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य महामंडलेश्वर और संतों की भी हो रही समीक्षा

महंत श्री रविद्र पुरी ने बताया कि वर्तमान में अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर और संतों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की जा रही है। जिनके आचरण में कमी पाई जाएगी, उनके खिलाफ भी निष्कासन या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो संत उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें पदोन्नति और सम्मान देने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में अर्द्धकुंभ और नासिक में कुंभ मेला आयोजित होना है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़े अपनी आंतरिक व्यवस्था और अनुशासन को मजबूत करने में जुट गए हैं, ताकि आगामी आयोजनों में संत समाज की गरिमा और सनातन परंपरा को आदर्श स्वरूप में प्रस्तुत किया जा सके।

Advertisment

महामंडलेश्वर पर 25 हजार का इनाम

अभिषेक हत्याकांड में फरार चल रही मुख्य आरोपी महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस बीच एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस प्रकरण में अब तक पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि साजिश रचने वाली पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि पूजा और उसके पति अशोक पर अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानों में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मुकदमे दूसरे समुदाय पर विवादित टिप्पणियां करने और भड़काऊ भाषण देने से संबंधित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ और प्रयागराज में विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने पूजा शकुन पांडेय से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

26 सितंबर को कैसे हुई थी अभिषेक की हत्या

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा गांव निवासी अभिषेक गुप्ता (25) की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश कथित महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय ने रची थी। उन्होंने 3 लाख रुपए में सुपारी देकर अभिषेक की हत्या कराई थी। अभिषेक ने हाल ही में 25 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में टीवीएस बाइक का शोरूम खोला था। उनके पिता नीरज गुप्ता आढ़त का काम करते हैं।

घटना 26 सितंबर की रात की है। पिता नीरज और चचेरा भाई जीतू उस दिन अलीगढ़ आए थे। रात करीब 9.30 बजे जब तीनों शोरूम बंद कर गांव लौटने के लिए खेरेश्वर मंदिर चौराहे पहुंचे, तभी अभिषेक पर पीछे से गोली चला दी गई। पिता और भाई बस में चढ़ चुके थे, जबकि अभिषेक बस में चढ़ ही रहे थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और महामंडलेश्वर के पति अशोक पांडेय को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसके बाद 1 अक्टूबर को पुलिस ने गोंडा रोड नींवरी निवासी मोहम्मद फजल को गिरफ्तार किया।

Advertisment

शूटर फजल ने खोला था हत्या का राज

फजल ने पूछताछ में कबूला कि करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक से हुई थी। उन्होंने अभिषेक की फोटो दिखाकर उसे मारने के लिए कहा था। सौदा 3 लाख रुपए में तय हुआ, जिसमें 1 लाख रुपए एडवांस मिले थे। फजल ने अपने साथी आसिफ को शामिल किया और दोनों ने मिलकर तमंचे से गोली मारकर अभिषेक की हत्या कर दी।

पुलिस ने 3 अक्टूबर को आसिफ को दिल्ली-कानपुर मार्ग के पास स्थित एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह यूपी छोड़कर भागने की फिराक में था। क्रिमिनल इंटेलिजेंस और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। एसएसपी ने बताया कि हत्या की मुख्य साजिशकर्ता महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के 948 वृक्ष हुए विरासत वृक्ष घोषित, प्रयागराज किले का अक्षयवट विरासत वृक्ष

यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment