Advertisment

Crime News: नाबालिग को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने मुकदमे में किया खेल

नाबालिग से दोस्ती के बाद उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शुरू हुए ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन धाराओं में खेल कर दिया।

author-image
Abhishak Panday
Love Jihad case

फाइल फोटो।

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। नाबालिग से दोस्ती के बाद उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शुरू हुए ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन धाराओं में खेल कर दिया। जिसके कारण आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। परेशान पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त नगर को प्रार्थनापत्र देकर पॉक्सो की धारा बढ़ाने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की है। पीड़िता ने अफसरों से गुहार लगाई है कि उसकी विवेचना दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दी जाए।

अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग

प्रयागराज के थाना मुठ्ठीगंज निवासी पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी ( 17 ) वर्षीय बेटी की दोस्ती लकी प्रजापति निवासी सहसों के साथ दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि उसने बहाने नाबालिग बेटी के कुछ फोओ खींच लिया। जिसके बाद से वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। इस दौरान उसने बेटी को धमका कर 15 ग्राम की सोने की चैन और 35 हजार रुपये अब तक वसूल चुका है। आरोप है कि उसके बाद भी व उसे फोन कर और रुपये देने की लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

           इतना ही नहीं लकी ने उनकी नाबालिग बेटी की फोटो अपने दोस्त आशीष यादव निवासी झूंसी को भी दे दिए। दोनों ने मिलक नाबालिग की सहेली अनु को भी अपने साथ शामिल कर लिया और लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। इतना ही नहीं आरोपित रुपये नहीं देने पर संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को पता चला तो उन्होंने आरोपित के खिलाफ मुट्ठीगंज थाने में तहरीर दी।

पीड़िता का आरोप पुलिस ने नहीं लगाई पाॅक्सो

नाबालिग पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन तहरीर के आधार पर कार्रवाई नहीं की । पुलिस ने नाबालिग होने के बाद भी पीड़िता के मामले में पॉक्सो की धाराएं नहीं लगाई। वहीं आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं की गई। परेशान पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त नगर को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई की आरोपितों के गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाए और आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो की धारा भी बढ़ाई जाए।

पीड़िता ने कहा विवेचना दूसरे थाने से कराएं

Advertisment

वहीं तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि थाना मुट्टीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है लेकिन थाने में इंस्पेक्टर न होने के कारण विवेचना नहीं हो पा रही है। जिसके चलते आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त नगर से गुहार लगाई है कि उसकी विवेचना किसी दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दी जाए। जिससे उसकी मुकदमे की विवेचना हो सके।

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे

up news | yogi up news today | up news live today live | up news in hindi | up news breaking | up news hindi | up news update | UP news 2025

Prayagraj Newsprayagraj
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment