Advertisment

Crime News: 50 हजार का इनामी नूरैन गिरफ्तार, रोडवेज संविदा चालक हत्याकांड में था शामिल

प्रयागराज में रोडवेज संविदा चालक रावेंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी नूरैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी धूमनगंज पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात की गई।

author-image
Abhishek Panday
cb74524d-293d-4672-8de1-8a63f4f93fd2_1725943469757 (1)

प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज में रोडवेज संविदा चालक रावेंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी नूरैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी धूमनगंज पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात की गई। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी और लगातार छापेमारी कर रही थी।

बेली गांव से हुई गिरफ्तारी

इनामी आरोपी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली को पुलिस ने बेली गांव, थाना पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया। वह रसूलपुर मरियाडीह (थाना पूरामुफ्ती) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक नूरैन की लोकेशन की पुष्टि होने के बाद धूमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाल चुका था आरोपी

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही नूरैन और उसका भाई हसनैन कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल कर चुके थे। दोनों भाई क्षेत्र में कुख्यात गो-तस्कर हैं और इनके खिलाफ पहले से ही पुलिस टीम पर हमले, हत्या के प्रयास, गोवध निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि हसनैन एक पुराने हत्या के केस में दोषी भी करार दिया जा चुका है।

गिरफ्तारी के लिए कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई थी सुरक्षा

पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में हैं, तुरंत ही कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में धूमनगंज व कर्नलगंज पुलिस फोर्स, एसओजी टीम और एक एसीपी को तैनात कर दिया गया। इसी दौरान पुलिस को नूरैन की मौजूदगी का सुराग मिला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इस हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी अली, कामरान, इरफान, हुसैन और फैसल को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से फैसल विवेचना के दौरान आरोपी के रूप में सामने आया था, जबकि बाकी चार नामजद थे। कुल सात नामजद आरोपियों में से अब तक छह पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि हसनैन अभी भी फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम 

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment