Advertisment

Crime News: चॉकलेट दिलाने के बहाने मासूम से दुष्कर्म

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के सराय इनायत इलाके में ट्रक चालक ने 6 साल की मासूम को झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने लेकर गया और झाड़ियों में घटना को अंजाम दिया।

author-image
Abhishak Panday
6864dce0f3d1e-jalpaiguri-news-021643588-16x9 (1)

प्रतिकात्मक फोटो Photograph:

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के सराय इनायत इलाके में ट्रक चालक ने 6 साल की मासूम को झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने लेकर गया और झाड़ियों में घटना को अंजाम दिया। मासूम जब बिलखते हुए घर पहुंची तो परिजनों को पता चला। ट्रक चालक घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन मासूम के परिजनों ने लोगों की मदद से आरोपित को धर दबोचा। उसके बाद पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सड़क के किनारे जड़ी-बूटी बेचता है पीड़ित परिवार

बता दें कि पीड़ित परिवार मूल रूप से बहराइच का रहने वाला है। वह घूम-घूम कर जड़ी-बूटी बेचने का काम करता है। पिछले कई महीने से यह परिवार सराय इनायत इलाके के प्रयागराज-वाराणासी हाईवे पर सड़क के किनारे कैंप डालकर रहता था। परिजनों के मुताबिक सोमवार शाम एक ट्रक चालक उनके कैंप के पास रुका। उसने बताया कि अभी नो इंट्री के कारण वह आगे जा नहीं सकता है। इस दौरान वह पीड़ित परिवार से बैठकर बातचीत करने लगा। इस दौरान परिजन अपने काम में व्यस्त थे।

चॉकलेट दिलाने के बहाने लेकर गया

पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वह काम में व्यस्त थे। उसी दौरान ट्रक चालक उनकी 6 साल की मासूम बच्ची को झांसे में लिया और उसे चॉकलेट दिलाने का बहना बनाकर अपने साथ लेकर गया। आरोप है कि उसके बाद वह उसे झाड़ियों में लेकर गया और मासूम के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है किसी तरह मासूम छूटकर कैंप में रोते हुए पहुंची और पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन ट्रक चालक को खोजने लगे तो वह उन्हें देखकर ट्रक लेकर भागने लगा। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने लोगों की मदद से आरोपित ट्रक चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपित की पहचान कौशांबी जिले के सैनी निवासी कुलदीप के रुप में हुई है। मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’

Advertisment

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे

Advertisment

up news | yogi up news today | up news live today live | up news in hindi | up news breaking | up news hindi | up news update | UP news 2025

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment