Advertisment

Crime News: खेत में खाद डालते समय बृजपात से छात्र की मौत

करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पूर्वा के मजरा गुलरीहा गांव में बुधवार दोपहर खेत में खाद डालते समय बृजपात की चपेट में आकर एक इंटरमीडिएट छात्र की मौत हो गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250918-WA0001

मृतक छात्र अभिषेक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पूर्वा के मजरा गुलरीहा गांव में बुधवार दोपहर खेत में खाद डालते समय बृजपात की चपेट में आकर एक इंटरमीडिएट छात्र की मौत हो गई। घटना के दौरान पिता साथ में काम कर रहे थे। हादसे के बाद उनके चीखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। घटना स्थल पर परिजन पहुंचे तो शव देखकर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर की जांच

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका गांव निवासी किसान शिवलाल पटेल का इंटर में पढ़ने वाला 18 वर्षीय बेटा अभिषेक पटेल पिता के साथ खेत में खाद डाल रहा था। इसी दौरान गरज-चमक के बीच बृजपात हो गया। जिसकी चपेट में आने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र की मौत देख पिता शिवलाल पटेल चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। हल्का लेखपाल भानु प्रताप सिंह के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अभिषेक पटेल परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसके छोटे भाई का नाम जितेंद्र कुमार तथा बहनों के नाम रेनू पटेल व संगीता पटेल हैं। बेटे की मौत से मां सरोज देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना से पूरे गांव में मातम छाया है।

यह भी पढ़ें:प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का शुभारंभ

यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment