Advertisment

Crime News: मिठाई कारोबारी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे लहूलुहान मिला शव

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार भोर में प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी राजकुमार कुशवाहा का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। मृतक नैनी के अरेल मोड़ निवासी थे और क्षेत्र की पुरानी व चर्चित कुशवाहा स्वीट्स के संचालक थे।

author-image
Abhishek Panday
accident

प्रतिकात्मक फोटो

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार भोर में प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी राजकुमार कुशवाहा का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। मृतक नैनी के अरेल मोड़ निवासी थे और क्षेत्र की पुरानी व चर्चित कुशवाहा स्वीट्स के संचालक थे। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिली बाइक के कागजात से हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दशहरा मेला देखने निकले थे बाइक से 

जानकारी के अनुसार, राजकुमार कुशवाहा (40) शनिवार की रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद बाइक से डांडी क्षेत्र में आयोजित दशहरा मेला देखने के लिए निकले थे। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटे। रविवार तड़के उनका शव शुआटस (SHUATS) के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी गिरी हुई थी। शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक के दस्तावेजों से पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर जब परिजन पहुंचे तो कोहराम मच गया। घरवालों ने बताया कि जब राजकुमार घर से निकले थे, तब उनके गले में चार तोले की सोने की जंजीर और मोबाइल फोन था, जो घटनास्थल से गायब मिला।

चार तोले सोने की चेन गायब होने का आरोप 

राजकुमार के भाई दिलीप कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक सोने की अंगूठी, काले धागे में लटका लाकेट और 2200 रुपए नकद उन्हें वापस किया है, लेकिन जंजीर और मोबाइल अब भी बरामद नहीं हुए हैं। परिवार का कहना है कि घटना संदिग्ध है, इसलिए पुलिस को हत्या की आशंका पर भी जांच करनी चाहिए। वहीं इंस्पेक्टर नैनी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। मृतक की जंजीर और अंगूठी वीडियो बनाकर उतारी गई थी, जिन्हें स्वजनों को सौंप दिया गया है। मोबाइल की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पिता की मौत के बाद संभाली थी मिठाई की दुकान 

मृतक राजकुमार कुशवाहा अपने पिता स्व. रामदुलारे कुशवाहा के निधन के बाद दुकान संभाल रहे थे। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि राजकुमार सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और इलाके में उनकी मिठाई की दुकान काफी लोकप्रिय थी। अचानक हुई उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, स्वरूपरानी चिकित्सालय को बनाया जाएगा अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर

यहभी पढ़ें: Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: रैंडम जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जिलाधिकारी ने 17 अधिकारियों से करवाई जांच

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment