/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/0a_zbsfd_400x400-2025-10-05-11-11-51.jpg)
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जन शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता जांचने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील करछना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विगत तहसील दिवस के 50 निस्तारित प्रकरणों की रैंडम जांच कराई। इस जांच में 17 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया था। जांच के दौरान जिलाधिकारी ने यह पाया कि कई प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं से न तो कोई संपर्क किया गया और न ही स्थलीय सत्यापन हुआ। 15 मामलों में शिकायतकर्ताओं का फीडबैक असंतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने ऐसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन लेखपालों ने बरती लापरवाही हुई कार्रवाईब
जांच में सामने आया कि लेखपाल सतीश यादव (करछना) ने बिना स्थलीय जांच किए ही निस्तारण आख्या तैयार की। इसी प्रकार राजस्व लेखपाल संदीप कुमार (करछना), नितेश सिंह (उपनिरीक्षक, थाना औद्योगिक क्षेत्र), ज्ञानचंद्र (लेखपाल करछना), मृत्युंजय कुमार (उपनिरीक्षक, थाना कौधिंयारा), अमित पांडेय (लेखपाल तहसील करछना), अखिलेश त्रिपाठी (जोनल अधिकारी, जोन-5, नैनी नगर निगम), मनोरमा केसरी (लेखपाल करछना), दीपचंद्र केसरी (लेखपाल करछना), शिव प्रसाद मौर्य (उपनिरीक्षक, थाना कौधिंयारा), मनीष सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी, धरवारा), प्रफुल्ल सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी), राहुल कुमार (उपनिरीक्षक, थाना करछना) और हर्ष कुमार (उपनिरीक्षक, थाना नैनी) ने सतही व औपचारिक आख्या प्रस्तुत की थी।
इन मामलों पर जिलाधिकारी ने दिये स्पष्ट निर्देश
- जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क नहीं किया, उन्हें निलंबित किया जाए।
- जिन अधिकारियों ने सरसरी तौर पर सतही आख्या प्रस्तुत की है, उनके विरुद्ध आरोप पत्र निर्गत किया जाए।
- जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि वास्तविक समस्या का समाधान होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- प्रयागराज प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आगामी दिनों में सभी तहसीलों में समाधान दिवस के निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता जांच इसी प्रकार की जाएगी ताकि शिकायतों के वास्तविक निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर