Advertisment

Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, स्वरूपरानी चिकित्सालय को बनाया जाएगा अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर

ब्रजेश पाठक रविवार को प्रयागराज दौरे के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, ट्रामा सेंटर की स्थिति और मरीजों को मिल रही सेवाओं का गहन निरीक्षण किया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251005-WA0010

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को प्रयागराज दौरे के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, उन्होंने तीमारदारों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को प्रयागराज दौरे के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, ट्रामा सेंटर की स्थिति और मरीजों को मिल रही सेवाओं का गहन निरीक्षण किया उपमुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर के प्रथम तल पर पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य और अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों से बातचीत के बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज या उनके तीमारदार को इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

IMG-20251005-WA0012
अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज से मिलते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अस्पताल की सुविधाओं और असुविधाओं के बारे में ली जानकारी। Photograph: (वाईबीएन)

ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त पंखे और एग्जॉस्ट फैन लगाने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के साथ-साथ ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी सहज व त्वरित उपचार मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में बरसात से क्षतिग्रस्त हुए रास्तों और सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त पंखे और एग्जॉस्ट फैन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साफ-सफाई की स्थिति को और बेहतर करने के लिए भी निर्देश

मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वरूपरानी चिकित्सालय को जल्द ही अधिक संसाधन उपलब्ध कराते हुए मेडिकल कॉलेज स्तर पर और उच्चीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक मरीजों को समुचित इलाज मिल सके। उनहोंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को सौम्य और सहयोगात्मक व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को और बेहतर करने के लिए भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ. वी.के. पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पांडे, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, तथा अन्य चिकित्सकगण और अधिकारी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में में खलबली मच रही। हालांकि निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री बहुत सहज दिखाई पड़े। इस दौरान उन्होंने नाराजगी नहीं जाहिर की, जिसके चलते मेडिकल स्टॉफ ने राहत की सांस ली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के 948 वृक्ष हुए विरासत वृक्ष घोषित, प्रयागराज किले का अक्षयवट विरासत वृक्ष

यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment