/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/img-20251119-wa0055-2025-11-19-20-19-39.jpg)
किशोर का शव मिलने के बाद घर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के गन्ने चौकी अंतर्गत डेरा गांव में बुधवार को एक 17 वर्षीय किशोर का फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान गोलू (17) पुत्र लक्ष्मण आदिवासी, निवासी रेरा गांव के रूप में हुई है।
कहासुनी के बाद देर रात निकला था घर से
परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम किसी घरेलू विवाद के बाद गोलू नाराज होकर घर से निकल गया था। बुधवार को ग्रामीणों ने घर से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ से लटका उसका शव देखा और इसकी सूचना परिवार सहित पुलिस को दी। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थोड़ी ही देर में परिवार के लोग पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर गन्ने चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत
यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)