/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/crime-against-woman-2025-10-01-07-48-42.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। फूलपुर इलाके में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और दहेज की मांग से तंग आकर जहर खा लिया। परिजनों ने समय रहते उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल युवती की हालत स्थिर है और इलाज जारी है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार फूलपुर क्षेत्र निवासी युवती का दो साल से अपने ही रिश्तेदार युवक से प्रेम संबंध था। युवती की बड़ी बहन का आरोप है कि युवक लगातार शादी का भरोसा देकर उसकी छोटी बहन से शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब जब युवती बालिग हो गई और शादी की बात आई, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि अब युवक और उसके परिजन शादी के लिए 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत 5 दिन पहले फूलपुर थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। इसी से आहत होकर युवती ने गुरुवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिवार वालों ने जब उसे मुंह से झाग निकलते देखा तो तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फूलपुर ले गए। वहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है। फूलपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती और युवक आपस में रिश्तेदार हैं और लंबे समय से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अन्य आरोपों की पुष्टि के लिए जांच जारी है। पुलिस जल्द ही अस्पताल में युवती का बयान दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:Crime News: प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में एसटीएफ ने 50-50 हजार के दो इनामी आरोपी दबोचे
यह भी पढ़ें:High Court News: रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपियों की फांसी की सजा रद, हुए बरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us