Advertisment

Crime News: अवैध आतिशबाजी के साथ तीन गिरफ्तार, 977 किलो से अधिक पटाखे बरामद

दीपावली से पहले प्रयागराज पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। थाना हण्डिया पुलिस टीम ने देर रात छापा मारकर 977.360 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी और पटाखों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251012-WA0025

अवैध आतिशबाजी के साथ तीन गिरफ्तार, 977 किलो से अधिक पटाखे बरामद Photograph: (पुलिस)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली से पहले प्रयागराज पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। थाना हण्डिया पुलिस टीम ने देर रात छापा मारकर 977.360 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी और पटाखों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है। शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे थाना हण्डिया पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा बरौत स्थित धोबहा रोड पर एक गोदाम में अवैध रूप से आतिशबाजी व पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोदाम में दबिश दी। जांच के दौरान 45 बोरियों व कार्टूनों में अवैध पटाखे मिले, जिनका कुल वजन लगभग 977.360 किलोग्राम निकला। इस दौरान पुलिस ने राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल पुत्र मोतीलाल मौर्या, घनश्याम मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या दोनों निवासी ग्राम बरौत धोबहा रोड रविशंकर हरिजन पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया को गिरफ्तार किया।

अवैध कारोबार दीपावली के लिए किया जा रहा था तैयार

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितयों ने बताया कि वह दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र सस्ते दामों पर अवैध आतिशबाजी खरीदकर गोदाम में छिपाकर रखते थे और फिर चोरी-छिपे ऊंचे दामों पर बेचते थे। बिक्री से होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लिया जाता था। सूत्रों की माने तो तीनों चोरी-छिपे पटाखे का सौदा कर रहे थे। उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर को पटाखा व्यापारी बनाकर भेजा। जैसे ही आरोपिज पटाखा दिखाने गए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को अवैध पटाखा समेत धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से कुल 45 बोरी व कार्टून में भरे 977.360 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद कर तीनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।

अवैध पटाखे से हादसा न हो इसलिए कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों की बिक्री व भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को बिना लाइसेंस आतिशबाजी या विस्फोटक पदार्थ रखने या बेचने की अनुमति नहीं है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों की माने तो अवैध पटाखा कार्रवाई के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो आगे भी कार्रवाई करती रहेंगी। अवैध पटाखा कार्रवाई से हादसों पर लगाम लग सकती है।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने सिक्स लेन पुल निर्माण का किया निरीक्षण, जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ें Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment