Advertisment

Crime News: दो साल की मासूम की दर्दनाक मौत, पिकअप वाहन ने कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास गांव में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम बच्ची पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

author-image
Abhishek Panday
234623812352235106246-234623812352235106246-E580FE495B8B80565D54C4BC6295465C-1

मृतक पीहू की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास गांव में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम बच्ची पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गांव में आयोजित दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। घर पर सिर्फ बच्ची की मां ही मौजूद थीं। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर खास गांव निवासी अनिल कुमार पटेल साहू धर्मकांटा के बगल में रहते हैं। उनकी दो वर्षीय बेटी पीहू घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान धर्मकांटे पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी वजन तौलाने के बाद बैक करने लगी। गाड़ी बैक करते हुए सीधे पीहू के ऊपर चढ़ गई। कुछ ही दूरी पर खड़ी मां शीला पटेल ने जब यह मंजर देखा तो चीखते हुए बच्ची की ओर दौड़ीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पिकप चालक वाहन लेकर फरार

हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि गाड़ी चालक बिना पीछे देखे लापरवाही से वाहन को बैक कर रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ही पीहू की दादी सुमारी देवी (80 वर्ष) का निधन हो गया था। रविवार सुबह पिता अनिल पटेल और अन्य परिजन प्रयागराज में अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। घर पर केवल मां और बच्ची थीं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम का माहौल है। मऊआइमा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी ने बताया कि घटना पिकअप के बैक करते समय हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment