/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/20-2025-10-04-19-05-27.png)
प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में आरोपियों द्वारा खौलता तेल फेंकने से झुलसा पीड़ित। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मंडी में दुकान आगे बढ़ाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने फल व्यापारियों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना फल आढ़त के बाहर हुई। अचानक हुए इस हमले से मंडी में अफरातफरी मच गई। ग्राहक और अन्य व्यापारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
कई दिनों से दोनों पक्षों में थी तनातनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी सौरेन सिंह पुत्र राकेश सिंह और सिद्धांत सिंह पुत्र मुकेश सिंह का नाश्ते की दुकान चलाने वाले पड़ोसियों से कई दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप था कि सामने की दुकान बढ़ाकर रास्ता घेरने और तेल की बोतलें रखने को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी।शनिवार को पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी उमेश कुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार यादव ने फिर से उनकी फल की आढ़त के सामने अपनी खाने की दुकान लगा ली। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज किया और कुर्सी से हमला करने के साथ ही गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने अचानक खौलता हुआ तेल उठाकर सीधे दोनों पर फेंक दिया। तेल गिरते ही दोनों व्यापारी बुरी तरह झुलसकर जमीन पर तड़पने लगे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। इस दौरान आसपास खड़े कुछ और लोग भी झुलसने से घायल हो गए। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी सामने आया है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गरम तेल फेंकने के बाद व्यापारी सड़क पर गिरकर चीखते-चिल्लाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मंडी में दहशत का माहौल है। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे युवकों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर