/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/high-court-2025-08-25-22-55-07.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (google)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहगंज तहसील के डोभी गांव में स्थित प्लाट 840 व 192 जो चकरोड है, के अतिक्रमण को लेकर परस्पर विरोधी दावे को देखते हुए विशेष जज एससीएसटी जौनपुर को कमीशन नियुक्त कर मौके की रिपोर्ट मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 25सितंबर को होंगी। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने अरविंद कुमार यादव व अभिषेक कुमार यादव की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता अखिलेश कुमार यादव व आर एन यादव ने बहस की। चकरोड पर विपक्षी अजय कुमार यादव द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप है।
याचिका कमीशन की रिपोर्ट के साथ 25 सितंबर को पेश करने का निर्देश
कोर्ट ने कमीशन को 19सितंबर को मौके पार जाकर सर्वे कराने को कहा है।इस दौरान याचीगण,विपक्षी सहित तहसीलदार शाहगंज को भी मोजूद रहने की छूट दी है। कोर्ट ने जिला जज जौनपुर से कहा है कि वह सर्वे अमीन उपलब्ध कराये जो थ्री फिक्स प्वाइंट मेथड व टोटल स्टेशन मेथड से जमीन का सर्वे कर प्लाट चिन्हित कर सके। कोर्ट ने अधीक्षण अभियंता सिविल को प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ मुहैया कराने का आदेश दिया है।साथ ही एसपी जौनपुर को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रखने का निर्देश दिया है। पुलिस बल व स्टाफ कमीशन के आदेश से काम करेंगे। कोर्ट ने याची को इस काम के लिए 20हजार रूपये जमा करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने याचिका कमीशन की रिपोर्ट के साथ 25 सितंबर को पेश करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)