/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/FwvKwugOetdRcxVXjXYG.jpeg)
फाइल फोटो Photograph: (Social Media)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका की सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ में मामले की सुनवाई होनी थी।
सहारनपुर के कोतवाली थाने में सांसद इमरान मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। आरोप है कि 2014 में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। 21 अक्तूबर 2024 को सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने इमरान मसूद के खिलाफ आरोप तय किया था। इसके खिलाफ इमरान मसूद ने पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है।
यह भी पढ़ें: संभल मस्जिद सर्वे बवाल मामला, आरोपी जफर अली को राहत, उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक
यह भी पढ़ें: लावारिश लाश की गुत्थी उलझी, गायब युवक के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की उठाई मांग
यह भी पढ़ें: फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” का भंडाफोड़, ठगी गिरोह का आसिफ गिरफ्तार, सरगना कासिफ फरार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)