Advertisment

High Court News: फर्रुखाबाद वकील गिरफ्तारी केस पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, एसपी ने मांगी माफी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आये फर्रुखाबाद के वकील की गिरफ्तारी व बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर उठे सवालों के जवाब के साथ एसपी आरती सिंह हाजिर हुई। हलफनामा दाखिल कर क्षमा मांगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है।

author-image
Abhishak Panday
high court

एसपी आरती सिंह से कोर्ट ने मांगा हलफनामा Photograph: (google)

प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट में आये फर्रुखाबाद के वकील की गिरफ्तारी व बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर उठे सवालों के जवाब के साथ एसपी आरती सिंह हाजिर हुई। हलफनामा दाखिल कर क्षमा मांगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। एसपी व अन्य अधिकारियों को उपस्थिति से छूट दे दी गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर तथा न्यायमूर्ति संजीव कुमार की खंडपीठ ने प्रीति यादव की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याची का आरोप है कि आठ सितंबर 2025 की रात नौ बजे थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा, सीओ समेत चार-पांच पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए और घर के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया। दोनों लोगों को एक सप्ताह तक हिरासत में रखा। इस दौरान उनसे एक लिखित बयान लिया कि हम किसी तरह की शिकायत नहीं करेंगे और हमने कोई याचिका दाखिल नहीं की है। पुलिस ने प्रीति के लिखित बयान को प्रस्तुत किया तो कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए याची सहित 14 अक्तूबर 2025 को एसपी, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी और एसएचओ कायमगंज अनुराग मिश्रा का तलब किया। याची ने मंगलवार को एसपी की उपस्थित में पुलिस उत्पीड़न का बयान दर्ज कराया।

अधिवक्ताओं की भीड़ देख एसपी को आया चक्कर

वादकारी के साथ आए फर्रुखाबाद के अधिवक्ता को कोर्ट के बाहर गिरफ्तार करने और पुलिस उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा। वकील इस घटना से इतना आक्रोशित थे कि कोर्ट नंबर 41 से 50 वाले कॉरिडोर के अलावा कोर्ट नंबर 35 से 67 तक तिल रखने की जगह नहीं थी और इस भीड़ में पुलिस के प्रति जबर्दस्त गुस्सा था। वकीलों का रोष देख काफी संख्या में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई। आक्रोशित वकीलों की चर्चा में फर्रुखाबाद का मामला ही चल रहा था। अंदर न्याय कक्ष भी खचाखच भरा था। वकीलों का रोष देख एसपी फर्रुखाबाद चकराकार दो बार गिरते गिरते बचीं। इसी दौरान एक अन्य मामले में पेशी पर पहुंचे एसपी गाजीपुर की हालत भी पतली हो गई। माहौल देख दोनों एसपी को सुनवाई खत्म होने पर पीछे के रास्ते से लिफ्ट तक पहुंचाया गया और फिर नीचे से सीआरपीएफ के चाक चौबंद सुरक्षा घेरे में परिसर से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा

यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या, नहर में मिला शव

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment