/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/high-court-2025-08-25-22-39-09.jpg)
Photograph: (google)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तहसीलदार बारा, प्रयागराज को ग्राम पंचायत सुरवल सहनी की नवीन पर्ती,व बंजर जमीन से विपक्षियों द्वारा किए गए अतिक्रमण 90 दिन में हटाने की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 67 राजस्व संहिता की कार्यवाही में सुनवाई का मौका देकर अंतिम आदेश पारित करें और केवल आदेश ही न दे अतिक्रमण हटाकर गांव सभा का कब्जा बहाल करे। कोर्ट ने कहा जारी नोटिस में अतिक्रमण हटाने की क्षतिपूर्ति की शर्त रखी जाय , कार्रवाई पर अतिक्रमण करने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति पी के गिरी ने मुन्नी लाल व दो अन्य की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है।
90 दिन में अंतिम आदेश जारी कर कार्रवाई के निर्देश
याचिका पर अधिवक्ता अभिषेक यादव व आर एन यादव ने बहस की। इनका कहना था कि गांव के पांच विपक्षियों ने गांव सभा की लोकोपयोगी नवीन पत्ती व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जारी किया है किन्तु कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान व सचिव लेखपाल भी अपनी जमीन खाली नहीं करा रहे है।जिसे खाली कराया जाय। कोर्ट ने कहा धारा 67की कार्यवाही की जाय।ग्राम प्रधान अतिक्रमण की सूचना तहसीलदार को दे और तहसीलदार 90 दिन में अंतिम आदेश जारी कर कार्रवाई करें। कोर्ट ने कहा विपक्षियों को कलेक्टर के समक्ष अपील का मौका दिया जाय।यदि उन्हें अपील में अंतरिम राहत नहीं मिलती तो केवल अपील लंबित रहने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न रोकी जाय।
यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us