Advertisment

High Court News: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद में अगली सुनवाई 12 दिसंबर को

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर लंबित मुकदमों में अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख लगाई है।

author-image
Abhishek Panday
high court

फाइल फोटो Photograph: (Social Media)

प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर लंबित मुकदमों में अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख लगाई है। 

लिखित बयान दाखिल कराने के लिए अंतिम अवसर 

न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच करते हुए उन मामलों में लिखित बयान दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर दिया जिनमें बयान दाखिल नहीं किया गया है। इसके अलावा सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल संशोधन अर्जी सुनवाई हुई। माता रुक्मिणी देवी की वंशज नीतू चौहान की ओर से प्रत्युत्तर शपथपत्र दाखिल किया गया। इससे पहले गत 16 अक्टूबर को कोर्ट ने कहा था कि रेकॉर्ड बहुत बड़ा है। मुकदमे के पक्षकार सभी लंबित आवेदनों में आपत्तियां दाखिल कर सकते हैं ताकि आवेदनों का जल्द से जल्द निर्णय किया जा सके। कोर्ट ने कार्यालय को निर्देश दिया कि फाइल को सामान्य नियम सिविल के अनुसार पुनर्व्यवस्थित करे और उसी के अनुसार संख्या दे।

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment