/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/img-20251117-wa0031-2025-11-17-21-38-17.jpg)
यूपी बार कौंसिल चुनाव: चौथे दिन 123 नामांकन, अब तक कुल 246 प्रत्याशी मैदान में, नामांकन करने जाते वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्र नगरहा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है। सोमवार को चौथे दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से 103 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इससे पहले तीन दिनों में 143 नामांकन हुए थे, जिसके बाद अब तक कुल 246 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। कौंसिल के सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। उन्होंने एक बार फिर सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से अपील की कि पर्चा दाखिल करते समय कौंसिल परिसर में किसी भी तरह की नारेबाजी, हुजूम या शोर-शराबा न करें। उन्होंने साफ कहा कि आचार-संहिता के उल्लंघन पर नामांकन पत्र निरस्त भी किए जा सकते हैं।
नामांकन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मौजूद
सोमवार को नामांकन दाखिल करने वालों में कई वरिष्ठ और चर्चित अधिवक्ता भी शामिल रहे। इनमें यूपी बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र स्वरूप, देवेंद्र मिश्र नगरहा, श्रीश कुमार मेहरोत्रा, पांचूराम मौर्य, अजय यादव, प्रशांत सिंह अटल, राकेश पाठक, प्रदीप कुमार मिश्र, विनोद कुमार पांडेय, परेश मिश्र, अतुल पांडेय, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त मंत्री देवेश शुक्ल मुख्य रूप से शामिल हैं। नामांकन के अंतिम दिनों में भी प्रत्याशियों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। कौंसिल सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों में कई प्रमुख अधिवक्ताओं के भी पर्चा दाखिल करने की तैयारी है, जिससे चुनावी मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका
यह भी पढ़ें: Crime News: करोड़ों की सरकारी भूमि भी बेच डाली, माफिया अतीक के करीबी के भाई समेत छह पर एफआईआर
यह भी पढ़ें: Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us