/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/img-20250929-wa0000-2025-09-29-11-54-26.jpg)
दिव्यांगजनों को 44 ट्राइसाइकिल मिलीं, सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत हुआ वितरण। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।सेवा पखवाड़ा अभियान के विकास खंड मेजा के परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 44 ट्राइसाइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की, जबकि वितरण का शुभारंभ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल प्रदान कर किया। मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि दिव्यांगजन, गरीब और असहाय वर्ग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने से उनकी दिनचर्या सरल होगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
ट्राई साइकिल पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्रा, खंड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह, एडीओ समाज कल्याण सुशांतु पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, जिलामंत्री राजेश धनकड़, मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय, कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी सतीश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संदीप कुमार शुक्ला, संजय कुमार, आशीष वर्मा समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम की देखरेख में हुआ। दिव्यांग लाभार्थियों ने सरकार और विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इंजीनियर ने गुुरुग्राम में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या फिर किया सुसाइड
यह भी पढ़ें: I Love Mohammad विवाद पर नाराज ट्रक ड्राईवर ने सीएम योगी को दीं गालियां, केस दर्ज
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक काली स्वांग, हजारों की भीड़ के बीच पिस्टल से सर्राफ ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप