Advertisment

Prayagraj News: फाफामऊ सिक्स लेन ब्रिज निर्माण कार्य का 82 प्रतिशत कार्य पूरा, तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर फाफामऊ में निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज के एक्स्ट्राडोज्ड हिस्से का निरीक्षण कर परियोजना की वर्तमान प्रगति एवं कार्य स्थिति का जायजा लिया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251108-WA0022

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर फाफामऊ में निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज के एक्स्ट्राडोज्ड हिस्से का निरीक्षण । Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर फाफामऊ में निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज के एक्स्ट्राडोज्ड हिस्से का निरीक्षण कर परियोजना की वर्तमान प्रगति एवं कार्य स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ निर्धारित समयसीमा में इसे पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक लगभग 82 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

IMG-20251108-WA0021
उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ निर्धारित समयसीमा में इसे पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। Photograph: (वाईबीएन)

 एक्स्ट्राडोज्ड सेगमेंट में कुल चार हैंगिंग पिलर हैं, जिनमें से दो का कार्य पूर्ण हो गया है। एक पिलर पर लगभग 70 प्रतिशत और दूसरे पर 37 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को इरेक्शन तकनीक, चरणबद्ध पद्धति तथा स्ट्रेसिंग के टाइम साइकिल की विस्तृत जानकारी दी।

20 नवम्ब से ईपी-4 पर सेगमेंट लिफ्टिंग कार्य होगा प्रारंभ

अप्रोच रोड की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए ईपीसी कांट्रेक्टर ने बताया कि अप्रोच रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है, जिसे 15 नवम्बर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद 20 नवम्बर 2025 से ईपी-4 पर सेगमेंट लिफ्टिंग कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ईपी-4 के शेष सेगमेंट के इरेक्शन एवं फिनिशिंग कार्य जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रोजेक्ट के अन्य हिस्सों में प्रगति बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि फाफामऊ साइड पर मेजर ब्रिज के वियरिंग कोट का कार्य दिसम्बर 2025 से शुरू होगा, साथ ही एक्सपेंशन जॉइंट्स की स्थापना का कार्य भी समानांतर रूप से संचालित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एक्स्ट्राडोज्ड हिस्से सहित ब्रिज के सभी सेक्शन का निर्माण निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं मानक अनुसार पूरा किया जाए, जिससे परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कार्य निष्पादन के दौरान जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो, तो प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, परवेज सुल्तान (जनरल मैनेजर), एस.पी. सिंगला, वरुण वार्ष्णेय (सहायक अधिशासी अभियंता, मॉर्थ) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें:Crime News: प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment