/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/img-20251120-wa0012-2025-11-20-15-07-52.jpg)
चलती कार बनी आग का गोला,कानपुर हाईवे पर मारियाडीह मोड़ के पास हादसा। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज–कानपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक आग के गोले में बदल गई। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके के मारियाडीह मोड़ के पास हुए इस हादसे ने कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
बोनट से धुआं उठा, चंद सेकेंड में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हाईवे पर सामान्य गति से आगे बढ़ रही थी कि अचानक उसके बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया और स्थिति का जायजा लिया। इसी बीच धुआं तेजी से बढ़ा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें उठने लगीं। आग देखते ही कार में सवार लोगों ने तत्काल दरवाजे खोलकर बाहर छलांग लगा दी और सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर खड़े हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि थोड़ी ही देर में पूरी कार धधक उठी और आग की ऊंची लपटें आसमान तक जाती दिखीं। मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने आग की चपेट में आई कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल भी होने लगा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी।
राहगीरों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तब तक कार लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे को देखते हुए थोड़ी देर के लिए हाईवे पर यातायात भी धीमा हो गया। पुरामुफ्ती थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा। पुलिस ने कार सवारों से भी पूछताछ की है और वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अचानक हुए इस हादसे से लोगों में दहशत का माहौल रहा, वहीं अपने बचाव में तत्परता दिखाने वाले कार सवारों ने राहत की सांस ली कि समय रहते वे बाहर निकल पाए, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)