/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/02-2025-11-25-15-58-35.png)
चलती कार में लगी भीषण आग, साधु बाल-बाल बचे, बीच सड़क मची अफरातफरी। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में मंगलवार दोपहर शहर के तेलियरगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आर्मी छावनी रसूलाबाद घाट मार्ग पर चलती कार में अचानक आग भड़क उठी। कार में सवार साधु ने जैसे ही बोनट से धुआं निकलते देखा, तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने फुर्ती से कार में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, साधु गाड़ी से उतर कर कुछ दूरी तक भागे ही थे कि कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जिस कार में आग लगी वह रेनॉल्ट क्विड थी। जानकारी के अनुसार कार चला रहे साधु की पहचान कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के यदुवीरपुर निवासी बाबा महेंद्र कुमार मिश्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार बैक करते समय अचानक आग लगी और तुरंत फैल गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर में रविवार को एक कार आग की चपेट में आकर जल गई थी। वहीं हाल ही में कानपुर हाईवे पर भी चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने वाहन सुरक्षा और तकनीकी खराबियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और फायर विभाग इन मामलों का विस्तृत विश्लेषण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
यह भी पढ़ें Crime News: नैनी सेंट्रल जेल में 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध मौत, नहाते समय अचानक गिरे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)