Advertisment

Prayagraj News: नए यमुना पुल पर चलती कार में लगी भीषण आग, पांच लोग बाल-बाल बचे

नए यमुना पुल पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। शहर से नैनी की ओर जा रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार पांच लोगों ने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुल पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251119-WA0024

नए यमुना पुल पर चलती कार में लगी भीषण आग, पांच लोग बाल-बाल बचे। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।नए यमुना पुल पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। शहर से नैनी की ओर जा रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार पांच लोगों ने चलते वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुल पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

शादी में शामिल होकर लौट रहे थे कार सवार

मंगलवार देर रात लगभग 1:40 बजे शहर की ओर से एक कार में सवार पांच लोग नैनी की तरफ लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग शहर में आयोजित एक वैवाहिक समारोह से वापस जा रहे थे। जैसे ही वाहन नए यमुना पुल के बीचोंबीच पहुंचा, अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। धुआं देख चालक ने तुरंत कार रोक दी, लेकिन रुकते ही इंजन में भीषण आग भड़क उठी। लपटें उठती देख कार सवार तुरंत बाहर निकलकर दूर हट गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने से पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर नैनी फायर स्टेशन से अग्निशमन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश जारी थी। नैनी के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में कार की वायरिंग में शार्टसर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारण पुल पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment