/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/fb_img_1758053014473-2025-09-17-01-48-39.jpg)
11 दिनों तक जलशयन में डूबे रहे बड़े हनुमान जी, आज पट खुलने के बाद हुआ भव्य श्रृंगार। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।संगम तट के निकट बंधवा स्थित लेटे हनुमान जी का मंगलवार को भव्य दर्शन शुरू हुआ। गंगा का जलस्तर बढ़ने से हनुमान जी 11 दिनों तक जलशयन में डूबे रहे। जलस्तर घटने और मंदिर परिसर की साफ-सफाई के बाद 12वें दिन पट खोले गए। इस अवसर पर भगवान का भव्य शृंगार किया गया। देर रात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। हालांकि परिसर के आसपास साफ-सफाई का काम अभी चालू है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/fb_img_1758053009682-2025-09-17-01-51-06.jpg)
पंचामृत से हुआ हनुमान जी का अभिषेक
पट खुलने के बाद हनुमान जी को पांच प्रकार के फल—केला, सेब, नाशपाती, अमरूद और पपीता—ढाई क्विंटल अर्पित किए गए। इसके बाद पंचामृत से अभिषेक कर महंत बलवीर गिरि ने आरती की। उन्होंने बताया कि तीर्थराज प्रयाग की महिमा है कि मां गंगा हर साल हनुमान जी के चरण पखारने आती हैं। इस वर्ष हनुमान जी को 5 बार मांग गंगा का महास्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/fb_img_1758053001677-2025-09-17-01-53-38.jpg)
जयकारों से गूंज, हजारों लोगों ने किया दर्शन
मंगलवार को पट खुलते ही मंदिर परिसर घंटे-घड़ियाल, शंखनाद और जयकारों से गूंज उठा। पट खुलने और दर्शन की जानकारी मिलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं। परिवार सहित पहुंचे श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया और हनुमान जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान देर रात तक हजारों लोगों ने हनुमान जी के दर्शन किए। वहीं मंदिर परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने में भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान ने योगदान दिया। संस्थापक अवनीश सिंह चंदेल के नेतृत्व में सेवा कार्य किए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं से आस्था के साथ स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया गया।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दाखिल-खारिज और नामांतरण की नई व्यवस्था लागू की
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत भू और खनन माफिया के लाइसेंस निरस्त