/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/img-20250928-wa0011-2025-09-28-03-34-21.jpg)
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने शनिवार को भगत सिंह जयंती पर जुलूस निकालते हुवे। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने शनिवार को भगत सिंह जयंती और शंकर गुहा नियोगी की शहादत की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से शुरू हुआ यह जुलूस चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा, आजाद पार्क पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है तथा इन्हें सांप्रदायिक रंग देकर वोट और आरक्षण पर भी हमला किया जा रहा है। इसके खिलाफ प्रदेश का छात्र समुदाय एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर हुई सभा में शोधार्थी सोनाली ने कहा कि छात्रसंघ पर प्रतिबंध लगाकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है और नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। शोधार्थी निखिल ने कहा कि इलाहाबाद के छात्र सड़कों पर उतरकर भगत सिंह की विरासत को जिंदा रखते हुए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह मौजूदा सत्ता के लिए चेतावनी है।
नई शिक्षा नीति को वापस लेने की लड़ाई लगातार जारी रहेगी
शोधार्थी सीमा ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल पढ़ना ही नहीं, बल्कि शिक्षा और रोजगार बचाने की लड़ाई में भी उतरना होगा। रवि ने कहा कि सत्ता के आगे झुकना नहीं, बल्कि अधिकारों को छीनकर लेना होगा। सुधीर ने विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए चीफ प्रॉक्टर राकेश पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, राकेश ने कहा कि आज का समय फिर से आजादी की लड़ाई लड़ने का है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र इसके लिए तैयार हैं। अमित ने कहा कि छात्रसंघ की बहाली और नई शिक्षा नीति को वापस लेने की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कैंपस में लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना नहीं जाने दिया जाएगा। सभा में अमित, आर्यन, संदीप, भानु, प्रदीप, आकांक्षा, वरुण, आदित्य, नीरज, गोपाल, मानवेंद्र, राहुल, सुगम, अनुज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक हर्षवर्धन के चुनाव की वैधता याचिका पर विवादित बिंदु, सुनवाई 10अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर रद
यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया