/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/employment-fair-2025-07-03-07-25-30.jpg)
रोजगार मेला
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा आगामी 13 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को द पाम एकेडमी करैलाबाग प्रयागराज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें निजी क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और लगभग 1500 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही करेंगी।
ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य
सहायक सेवायोजन अधिकारी के अनुसार रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक. तथा एमबीए जैसी योग्यताओं के अनुसार अवसर प्राप्त होंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि की छायाप्रति के साथ स्थल पर उपस्थित हों। मेले में उपलब्ध रिक्तियों एवं कंपनियों से संबंधित विस्तृत जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर देखी जा सकती है। इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। रोजगार विभाग का कहना है कि यह मेला जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
यह भी पढ़ें: Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us