Advertisment

Prayagraj News: सीडीओ ने कहा उद्यमियों की समस्याओं तत्काल करें निस्तारण, शिथिलता बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक ली। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और रोजगारपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251015-WA0020

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों से बात करते हुवे। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक ली। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और रोजगारपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग-धंधों को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः किसी भी अधिकारी की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जैसी ऋण आधारित योजनाओं में बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी ऋण योजनाओं के लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, अन्यथा शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उद्यमियों से पूछी समस्याएं फिर कार्रवाई के निर्देश

बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान, फूलपुर की भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने और वहां हो रहे अवैध अतिक्रमण के प्रकरण पर चर्चा हुई। सीडीओ ने उप जिलाधिकारी फूलपुर को नामांतरण की कार्यवाही की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र नैनी में मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर विशेष चर्चा की गई। सीडीओ ने क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा को निर्देश दिया कि गठित समिति एवं अध्यक्ष के साथ 17 अक्टूबर को बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र में 5 सार्वजनिक शौचालय, 25 हैंडपंप या प्याऊ, उद्यमियों के लिए कैफेटेरिया/कम्यूनिटी हॉल, कर्मचारियों के लिए कैंटीन, एक फुलटाइम एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था सहित तीन मुख्य प्रवेश द्वारों का नक्शा और विवरण उपलब्ध कराया जाए। बैठक में अंजनी यादव के विद्युत लाइन शिफ्टिंग से संबंधित प्रकरण पर अधिशासी अभियंता (विद्युत नोडल) ने बताया कि लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।

कंपनियां अवैध अतिक्रमण से परेशान

शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट (कानपुर रोड) के प्रकरण में प्रयागराज विकास प्राधिकरण को शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। इसी तरह मेसर्स मां विंध्यवासिनी मैन्युफैक्चरिंग के प्रकरण में दोनों पक्षों को आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वहीं मेसर्स श्रीधनलक्ष्मी फूड्स प्रा. लि., सहसों के भूखंड पर अतिक्रमण के मामले में उप जिलाधिकारी करछना को सीमांकन कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह प्रतिमा एक्वा बेवरेजेज से संबंधित मामले में अधिशासी अभियंता (विद्युत यमुनापार) को त्वरित निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि समय सीमा से अधिक कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। इस दौरान बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चंद्र वर्मा, आर.एम. यूपीसीडा संतोष कुमार, एएलडीएम गौरव त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी करछना (ऑनलाइन), औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी विनय टंडन, जी.एस. दरबारी, नटवर लाल, राजीव नैयर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा

यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment