/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/img-20251028-wa0006-2025-10-28-12-24-34.jpg)
सीडीओ हर्षिका सिंह ने दी चेतावनी, अधूरे विद्यालय कार्यों की सूची तैयार कर जल्द करें पूरा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवादाता।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक ली। बैठक में जनपद के सभी ब्लॉकों में चल रहे ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अंतर्गत विद्यालयों में अधूरे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह बरतने वाले मातहतों को चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने साफ कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बाउंड्री वाल निर्माण, फर्नीचर की आपूर्ति, फर्श पर टाइल्स लगाने, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, बालक-बालिका शौचालय तथा किचन शेड जैसे शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले के अधिकांश विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कार्य पूरे हो चुके हैं, शेष विद्यालयों में कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। कुछ विकास खंडों में प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, जिसे शीघ्र गति देने के निर्देश दिए गए हैं।
अफसरों को नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र सहित ऐसे सभी विकास खंडों में जहां कायाकल्प योजना के कार्य अधूरे हैं, वहां की समस्याओं की पहचान कर ब्लॉक व तहसील स्तरीय अधिकारियों के समन्वय से कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे हों। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण का बेहतर माहौल बनाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्कूल ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने अंत में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अपूर्ण पैरामीटर्स को पूर्ण कराने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें, ताकि जिले के सभी विद्यालय कायाकल्प योजना के अंतर्गत पूरी तरह संतृप्त हो सकें।
यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा
यह भी पढ़ें:High Court News: सांसद जिया उर रहमान वर्क को राहत, हाईकोर्ट ने मुकदमे की कार्यवाही पर लगाई अंतरिम रोक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us