/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0004-2025-11-07-12-34-46.jpg)
मिट्टी के हुनर को मिला सम्मान, मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार में चमके प्रजापति समाज के कलाकार। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड प्रयागराज के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद गेस्ट हाउस, जगराम चौराहा, कटरा प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के चारों जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशाम्बी के प्रजापति समाज से जुड़े मूर्तिकारों एवं शिल्पकारों ने अपनी-अपनी कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट कलाकृतियों के आधार पर प्रथम पुरस्कार प्रयागराज के जंगबहादुर प्रजापति को 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार प्रयागराज की स्वेता प्रजापति 12 हजार, और तृतीय पुरस्कार प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति को 10 हजार प्रदान किया गया। इन्हें क्रमश यह धनराशि चेक के माध्यम से दी गई, साथ ही प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र भी प्रदान किए गए।
माटीकला की योजनाओं का कुशवाहा समाज ले लाभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य रहे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रजापति समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे माटीकला की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने उत्पादों जैसे मिट्टी के कुकर, कढ़ाही, तवा एवं सजावटी वस्तुएं बनाकर बाजार में उचित मूल्य पर बिक्री कर आत्मनिर्भर बनें। इस अवसर पर जिला एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज ने माटीकला बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित शिल्पकारों को उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार, ओमप्रकाश मौर्य, नन्दलाल पटेल, महेन्द्र कुशवाहा, विश्राम, अमित कुमार, रामलाल, दिनेश दूबे, आशीष यादव, अनुज उपाध्याय, राजेश पांडेय सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज ने किया।
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us