Advertisment

Prayagraj News: रेस्क्यू के बाद कार में छिप गया कोबरा, दो घंटे तक मचा हड़कंप

प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना ने लोगों को सांसत में डाल दिया। सुभाष चौराहे के पास एक महिला एनजीओ संचालिका की कार में रेस्क्यू के बाद कोबरा सांप के गायब हो जाने से अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251110-WA0002

रेस्क्यू के बाद कार में रखे पिटारे से गायब कोबरा की तलाश करती रेस्क्यू टीम। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना ने लोगों को सांसत में डाल दिया। सुभाष चौराहे के पास एक महिला एनजीओ संचालिका की कार में रेस्क्यू के बाद कोबरा सांप के गायब हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे तक कार के भीतर चली तलाशी के बाद आखिरकार सांप सुरक्षित मिल गया।

सपेरे से किया था कोबरा का रेस्क्यू 

जानकारी के मुताबिक, एनजीओ एनिमल केयर की संचालिका वंशिका गुप्ता को सूचना मिली थी कि एक नशे में धुत सपेरा सिविल लाइंस इलाके में लोगों को कोबरा सांप दिखाकर डरा रहा है और उसे बार-बार परेशान कर रहा है। सूचना मिलते ही वंशिका गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और सपेरे से कोबरा को छुड़ाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया।

जंगल में छोड़ना था कोबरा, कार के अंदर पिटारा खुला 

वंशिका ने बताया कि वह सांप को जंगल में छोड़ने के लिए अपनी कार में रखकर रवाना हुईं। लेकिन कुछ देर बाद जब उन्होंने कार के अंदर झांका, तो पाया कि पिटारे में रखा कोबरा सांप गायब है। यह देखते ही उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने तत्काल कार को सड़क किनारे रोककर पूरे वाहन की गहन तलाशी शुरू की। करीब दो घंटे तक कार के हर हिस्से सीट, डैशबोर्ड, बोनट और डिक्की तक को खोलकर देखा गया, लेकिन सांप का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गई थीं। आखिरकार लंबे प्रयास के बाद कोबरा कार के एक कोने से सुरक्षित मिला। वंशिका गुप्ता ने बताया कि पिटारा ठीक से बंद न होने की वजह से सांप बाहर निकल गया था। उन्होंने राहत की सांस लेते हुए कहा सांप पूरी तरह सुरक्षित है। अब इसे कल सुबह जंगल में छोड़ा जाएगा। सिविल लाइंस क्षेत्र में इस अनोखी घटना की चर्चा देर शाम तक होती रही। लोगों ने एनजीओ टीम की तत्परता और साहस की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार।

यह भी पढ़ें: Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment