/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/img-20251116-wa0029-2025-11-17-00-16-39.jpg)
प्रयागराज सोरांव महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, सांस्कृतिक रंगो में रंगा महोत्सव। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रयागराज सोरांव महोत्सव के तहत रविवार को विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों ने माहौल को पूरी तरह उत्सवी बना दिया। महोत्सव में सुबह से देर रात तक चली गतिविधियों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और स्थानीय कला, संस्कृति तथा प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/img-20251116-wa0026-2025-11-17-00-17-47.jpg)
स्वच्छता संगोष्ठी से हुई शुरुआत
महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 12 बजे स्वच्छता संगोष्ठी के साथ हुआ। जिला प्रशासन प्रयागराज के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने मंच से नागरिकों को स्वच्छता, जनजागरूकता और सामुदायिक सहयोग का संदेश दिया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में युवाओं, स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
दोपहर 1 बजे से मंच पर विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों ने नृत्य, गीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की ऊर्जा और प्रस्तुति की विविधता ने दर्शकों को देर तक मंच से बांधे रखा।
एनसीसी और स्काउट-गाइड की देशभक्ति प्रस्तुति
राष्ट्रीय युवा दिवस को समर्पित कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड के छात्रों ने मार्चपास्ट, देशभक्ति गीतों और प्रेरक प्रस्तुतियों से दर्शकों में उत्साह भर दिया।
भक्ति और लोकसंगीत से गूंजा मंच
शाम 4 बजे नित्यानंद मिश्रा संजीव जी की भक्तिमय प्रस्तुति ने पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया। शाम 5 बजे शुभम बैंड इलाहाबाद और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सामूहिक नृत्य, कोरस और लोक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया।
वाराणसी के कपल डांस ग्रुप का आकर्षक परफॉर्मेंस
शाम 6 बजे शुभवी शिवानी मिश्रा कपल डांस ग्रुप, वाराणसी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। इसके बाद शाम 7 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की।
देशभक्ति गीतों के साथ हुआ समापन
रात 8 बजे एनसीसी और स्काउट-गाइड के छात्रों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसके साथ पूरे दिन चले महोत्सव का समापन हुआ। देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
प्रदर्शनी और स्टॉल आकर्षण का केंद्र
महोत्सव स्थल पर लगी प्रदर्शनी, स्थानीय हस्तशिल्प स्टॉल, किड्स ज़ोन और स्वादिष्ट व्यंजनों ने आगंतुकों का मन मोह लिया। परिवारों, बच्चों और युवाओं ने इन आकर्षणों का भरपूर आनंद लिया।
आयोजकों ने जताया आभार
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रयागराज ने सभी आगंतुकों, कलाकारों, विद्यार्थियों, एनसीसी और स्काउट-गाइड दलों तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। परिषद ने नागरिकों से आगामी कार्यक्रमों में भी सहभागिता की अपील की।
यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका
यह भी पढ़ें: Crime News: करोड़ों की सरकारी भूमि भी बेच डाली, माफिया अतीक के करीबी के भाई समेत छह पर एफआईआर
यह भी पढ़ें: Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us