/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/img-20251012-wa0038-2025-10-12-20-21-33.jpg)
स्वदेशी मेले में खरीदारी करते लोग, दीपावाली को लेकर हो रही है जमकर खरीदारी। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज में चल रहे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में रविवार को पीसीएस परीक्षा के बाद खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ममफोर्डगंज स्थित भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस मेले में आगंतुकों ने स्थानीय विशिष्ट उत्पादों की जमकर खरीददारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। उ0प्र0 इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर आयोजित यह प्रदर्शनी जनपद के स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा मंच बन गई है। शाम होते ही मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ परीक्षा देने आए विभिन्न जनपदों के अभ्यर्थी भी पहुंचे, जिससे पूरे परिसर में रौनक छा गई। मेले में कालीन उत्पाद, केला प्रसंस्करण, आंवला उत्पाद, मसाला उत्पाद और हैंडमेड वस्तुओं की बिक्री सबसे अधिक रही। दीपावली से संबंधित सजावटी सामग्री और पूजा सामग्री के स्टॉलों पर भी खरीददारों की लंबी कतारें लगी रहीं। इससे स्टालधारकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
बिरहा सुनकर लोगों ने बजाई तालियां
रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी मेले का भ्रमण किया और खरीददारी करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलता है और छोटे उद्यमियों को बड़ा बाजार उपलब्ध होता है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह के स्वदेशी मेले हर प्रमुख त्यौहार पर आयोजित किए जाएं, ताकि लोकल फॉर वोकल अभियान को और बल मिल सके। मेले में प्रतिदिन सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार की शाम इन्द्रजीत पटेल एवं उनकी टीम ने अपनी ‘बिरहा’ प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके गायन पर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे।
मेले के संयोजकों ने बताया कि सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को सायं 7 बजे से श्री राजनाथ एवं उनकी टीम द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्वदेशी मेले में बढ़ती भीड़ और उत्साह से यह साफ झलक रहा है कि प्रयागराज के लोग स्थानीय उत्पादों के प्रति गर्व और अपनापन महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी