Advertisment

Prayagraj News: श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: अधिकारियों ने बनाया माघ मेला 2026 का मास्टर ट्रैफिक प्लान

प्रयागराज में होने वाले आगामी माघ मेला 2026 में करोड़ों श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251119-WA0032

प्रयागराज में होने वाले आगामी माघ मेला 2026 को लेकर बैठक करते एडीजी और कमिश्नर Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में होने वाले आगामी माघ मेला 2026 में करोड़ों श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने की। बैठक में यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, साइनेज सिस्टम, सुरक्षा मानकों तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु विभिन्न कॉन्टिजेंसी प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई।

घाटों की नम्बरिंग और गूगल मैप पर इंटीग्रेशन की तैयारी

माघ मेले में इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी घाटों की नम्बरिंग की जाएगी। इन घाटों का विस्तृत नक्शा तैयार कर उसे गूगल मैप से इंटीग्रेट कराने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। बैठक में इस प्रस्ताव पर आम सहमति बनी और इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए गूगल टीम से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्नानघाटों एवं प्रमुख स्थलों के स्पष्ट चिन्हांकन के लिए ऊंचाई पर दिखाई देने वाले गुब्बारों का उपयोग करने पर भी सहमति बनी, ताकि श्रद्धालु दूर से ही दिशा पहचान सकें।

साइनेज व्यवस्था को और मजबूत करेगी संयुक्त टीम

बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मेला क्षेत्र एवं जनपद के विभिन्न मार्गों का विस्तृत निरीक्षण कर साइनेज के डिजाइन, आकार और लोकेशन को अंतिम रूप देगी। अधिकारियों ने कहा कि बेहतर साइनेज से भीड़ प्रबंधन में बड़ी सहायता मिलेगी और श्रद्धालुओं को रास्ता खोजने में आसानी होगी।

मेला लेआउट और यातायात योजना पर विस्तृत चर्चा

बैठक की शुरुआत में मेला अधिकारियों ने इस वर्ष बाढ़ का पानी घटने के बाद उपलब्ध हुई भूमि, मेला क्षेत्र के लेआउट एवं गत वर्षों की यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न जिलों से आने वाले मार्गों, प्रस्तावित पार्किंग स्थलों तथा स्नान पर्वों पर वाहनों और श्रद्धालुओं की आवाजाही किस-किस मार्ग से संचालित होगी, इस पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आईजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेंद्र कुमार, एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ. अजय पाल, मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर मेला अधिकारी श् दयानंद प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण

बैठक के तुरंत बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत झूंसी रेलवे स्टेशन से हुई, जहां अधिकारियों ने संभावित भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन किया। इसके बाद टीम अंदावां, टिकर माफी आश्रम और छतनाग घाट तक पहुंची, जहां यातायात रूट, पार्किंग, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि माघ मेला 2026 को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment