Advertisment

Prayagraj News: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिला सम्मान

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत (माईभू) प्रयागराज द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अंदावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में किया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251124-WA0040

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिला सम्मान। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत (माईभू) प्रयागराज द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अंदावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम उपनिदेशक जागृति पांडेय के नेतृत्व में तथा बाबू जोखई पाल युवा समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल एवं उनकी टीम की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में बहरिया, उरुवा, बहादुरपुर, श्रृंगवेरपुर, चाका और कौड़ीहार के खंड स्तरीय खेलों की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। कुल 6 विधाओं कबड्डी (बालिका), वॉलीबॉल (बालक), लंबी कूद, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ के फाइनल एवं समापन समारोह का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

कार्यक्रम में प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केशरवानी मुख्य अतिथि रहे, जबकि फूलपुर विधायक श्री दीपक पटेल अति विशिष्ट अतिथि और हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र, मेडल, टी-शर्ट व ट्रैकसूट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

निर्णायक मंडल एवं सहयोगी

निर्णायक मंडल में विमलेश पाल, विशाल यादव, अक्षय पाल, अरुण पाल, सरोज आनंद और अजय पाल शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्र के समाजसेवी पी.एन. अकेला, गुलाब सिंह यादव, दीपू पाल, आरुष पाल, गोलू पाल, राजू, मनीष, विशाल, अमन, हर्ष, रवि, रोहित, अजय, प्रिंस, आदर्श तथा गांधी इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

विभिन्न खेलों के परिणाम

कबड्डी (बालिका)

विजेता: बहादुरपुर

उपविजेता: मांडा

वॉलीबॉल (बालक)

विजेता: बहरिया (कप्तान – दिव्यांशु)

उपविजेता: त्रिवेणीपुरम (कप्तान – सुधीर)

200 मीटर दौड़ (बालिका)

प्रथम – शिवनी

द्वितीय – शिल्पा

तृतीय – सुनैना निषाद

400 मीटर दौड़ (बालक)

प्रथम – इमरान अली (मेजा)

द्वितीय – प्रमोद पाल (उरुवा ब्लॉक)

तृतीय – आकाश कुमार (बहादुरपुर)

800 मीटर दौड़ (बालिका)

प्रथम – कविता

द्वितीय – सौम्या

तृतीय – शिल्पा

लंबी कूद

प्रथम – अर्जुन यादव (बहादुरपुर)

द्वितीय – प्रियांश यादव (सोरांव)

तृतीय – साहिल पाल (मेजा)

 यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी

Advertisment

यह भी पढ़ें Crime News: नैनी सेंट्रल जेल में 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध मौत, नहाते समय अचानक गिरे

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment