/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/img-20251111-wa0010-2025-11-11-10-28-45.jpg)
निर्वाचन तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सक्रिय, राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंटों की सूची तत्काल देने के निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंटों (BLA)की शीघ्र नियुक्ति कर उनकी सूची संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण कार्य को समयबद्ध और सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट, संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ समन्वय बनाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें। जिन दलों द्वारा अभी तक एजेंटों की नियुक्ति नहीं की गई है, वे तत्काल यह प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा बूथ लेवल एजेंटों को थोक में आवेदन दाखिल करने की अनुमति विशेष शर्तों के साथ दी गई है। एजेंट एक दिन में बीएलओ को अधिकतम 50 फार्म और इसके बाद प्रतिदिन 10 से अधिक फार्म जमा नहीं करेंगे। इसके साथ ही बीएलओ को आवेदन जमा करने से पहले एक सूची प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें यह प्रमाणित किया जाएगा कि उसने सभी आवेदन विवरणों की व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लिया है और वह उनके सही होने से संतुष्ट है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दलों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएं, जिससे निर्वाचक नामावलियों का अद्यतन और सटीक प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us