Advertisment

Prayagraj News: जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं एलएंडटी, गजा इंजीनियरिंग और वीपीआरपीएल को सख्त निर्देश दिए।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250919-WA0004

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक करते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवादाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं एलएंडटी, गजा इंजीनियरिंग और वीपीआरपीएल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बजट के इंतजार में कार्य की गति धीमी न हो। इस दौरान उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन राजस्व ग्रामों में नियमित जलापूर्ति हो रही है, वहां किसी भी दशा में आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं लीकेज की समस्या उत्पन्न हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रेस्टोरेशन कार्य हर हाल में गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए और इसकी शत-प्रतिशत जांच टीपीआई के माध्यम से कराई जाए। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लॉकवार नियुक्त नोडल अधिकारी हर 15 दिन पर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें और इसकी नियमित समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अनुपस्थित अधिशासी अभियंता के विरुद्ध आख्या भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम नमामि गंगे, अधिशासी अभियंता और डीसीडी पीएमयू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत

यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment