Advertisment

Prayagraj News: दशहरा एवं दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रयागराज में भव्य दशहरा एवं दुर्गा पूजा के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250917-WA0004

दशहरा और दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक करते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में भव्य दशहरा एवं दुर्गा पूजा के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें पुलिस प्रशासन, नगर निगम, कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ रामलीला एवं दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु बनाए गए तालाबों की सफाई कराकर उनमें स्वच्छ पानी भरवाने के निर्देश भी दिए गए।

जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के निर्देश

इस दौरान डीएम ने विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही लटके जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा रास्तों पर लटकती पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराने के निर्देश दिएइसी के साथ नगर निगम को छुट्टा पशुओं को पकड़ने और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी गैर-परंपरागत गतिविधि नहीं होगी। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए फोर्स की पर्याप्त तैनाती की जाएगी।

धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें

इस दौरान उन्होंने बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही अपराध निरोधक बल, सिविल डिफेंस व अन्य सहयोगी विभागों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने को कहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, अपर नगर आयुक्त, एसीपीगण, उपजिलाधिकारीगण, रामलीला एवं दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दाखिल-खारिज और नामांतरण की नई व्यवस्था लागू की

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत भू और खनन माफिया के लाइसेंस निरस्त

prayagraj
Advertisment
Advertisment