/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0057-2025-11-24-20-23-14.jpg)
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, एसआईआर अभियान में सहयोग की अपील। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिले के सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 98.56 प्रतिशत यानी कुल 46,25,206 मतदाताओं को बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब तक 9,22,865 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन बीएलओ ऐप के माध्यम से किया जा चुका है। यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को संबंधित बीएलओ के साथ सक्रिय समन्वय में लगाएं, ताकि गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा बीएलओ लापरवाही करे तो सूचना दें
उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में बीएलओ द्वारा भ्रमण न करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या की जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मतदाता स्वयं भी फार्म शीघ्रता से भरकर उपलब्ध कराएं, जिससे निर्धारित समय सीमा में पूरे जनपद का डेटा पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद मुख्यालय पर डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर सक्रिय है। मतदाता अपनी शिकायतें एवं सुझाव 0532-2644024 या 1950 पर दर्ज करा सकते हैं, जिनका निस्तारण तुरंत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित एवं संग्रहित कर रहे हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें Crime News: नैनी सेंट्रल जेल में 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध मौत, नहाते समय अचानक गिरे
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)