Advertisment

Prayagraj News: मेंहदौरी कॉलोनी पहुंचे जिलाधिकारी, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मेंहदौरी कॉलोनी, तेलियरगंज पहुंचकर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251109-WA0020

मेहदौरी कॉलोनी वासियों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में अवगत कराते डीएममनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मेंहदौरी कॉलोनी, तेलियरगंज पहुंचकर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को वितरित किए गए फॉर्म, बुक-ए-कॉल विद सहित अन्य अभिलेखों की जानकारी ली और कॉलोनी वासियों से मिलकर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ शवा सिद्दीकी (भाग संख्या-29) से फॉर्म वितरण एवं मतदाता सत्यापन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर देखा कि अनवर नईम पुत्र नईम उद्दीन, अख्तर नईम पुत्र नईम उद्दीन, दानिश पुत्र फजर नईम, शना अनवर पुत्री अनवर नईम और फरहान सिद्दीकी पत्नी जफर नईम सिद्दीकी को गणना प्रपत्रों का वितरण और बुक-ए-कॉल विद की कार्यवाही की जा रही है।

डीएम ने लोगों को एसआईआर प्रक्रिया की दी जानकारी

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि एसआईआर (Special Intensive Revision) एक केंद्रित, समयबद्ध घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन प्रक्रिया है, जिसके तहत बूथ स्तर अधिकारी घरों में जाकर मतदाताओं की जानकारी अद्यतन कर रहे हैं। इसके माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीकरण, पुराने नामों का विलोपन और आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं ताकि मतदाता सूची सटीक, समावेशी और त्रुटिरहित बन सके। उन्होंने नागरिकों को यह भी समझाया कि उन्हें कितने फॉर्म भरने हैं, उन्हें किस प्रकार भरना है, और क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक बूथ स्तर अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपने कार्य पूरे करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment